अंधविश्वास में घिनौना करतूत : डायन-भूत के नाम पर मां-बेटी को जबरन पिलाया मल-मूत्र

अपराध बिहार
Spread the love

पूर्णिया। पूर्णिया के कसबा थाना स्थित नया संथाली टोला मोहनी में कुछ लोगों ने अंधविश्वास में घिनौना करतूत किया। डायन-भूत का आरोप लगाकर अपने ही दो रिश्तेदारों मां-बेटी को जबरन मल-मूत्र पिलाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता उर्मिला देवी ने कस्बा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

आवेदन में अपने देवर समेत सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पीड़िता उर्मिला देवी ने बताया कि वह अपनी बेटी बुलिया देवी के साथ सोई हुई थी। पति रमेश राम और दामाद बजरंगी मरिया भी घर में सोए हुए थे। अचानक सोमवार की रात सात लोग जबरन रात करीब 12 बजे घर में घुसकर मां-बेटी का हाथ-पैर बांधकर गिलास में मल-मूत्र घोलकर पिला दिया। काफी हो-हल्ला होने के बाद अगल-बगल के लोग जमा होने लगे, तो सातों लोग फरार हो गए। इस संबंध में कस्बा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने आवेदन देने की पुष्टि करते हुए बताया कि आवेदन की जांच के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।