अंधविश्वास में गई बच्ची की जान, अस्पताल की बजाय झाड़-फूंक के चक्कर में परिजन रहे परेशान

बिहार
Spread the love

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के मदनपुर में मंगलवार को सात वर्षीय बच्ची की जान चली गई। अगर उसे सही वक्त पर अस्पताल ले जाया जाता, तो शायद वह बच सकती थी। लेकिन अंधविश्वास में जकड़े परिजनों ने बच्ची की झाड़-फूंक में दो दिन का वक्त जाया कर दिया और अंतत: उसकी मौत हो गई। दरअसल औरंगाबाद के मदनपुर स्थित सुग्गी निवासी राकेश भुइयां की सात वर्षीय बेटी अंजलि कुमारी को विषैले सांप ने डंस लिया। वह सोमवार को घर से बाहर खेलने गई थी।

बारिश से बचने के लिए पुराने खपरैल घर में गई। वहीं उसे सांप ने डंस लिया। बच्ची रोती-बिलखती अपने घर पहुंची और परिजनों को बताया कि उसे सांप ने डंस लिया है। परिजन उसे अस्पताल की बजाय झाड़-फूंक के लिए वार स्थित बाकस बाबा मंदिर ले गए। लेकिन वहां उसकी स्थिति ठीक नहीं हुई। फिर उसे परिजन आमस थाना क्षेत्र के बलखोरा गांव में झाड़-फूंक के लिए ही ले गए। अंतत: मंगलवार की सुबह बच्ची ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिवार मर्माहत है। मां बार-बार बेहोश हो रही थी।