झारखंड में 151 संक्रमित मिले, चार जिलों में एक भी संक्रमित नहीं

झारखंड
Spread the love

रांची। राज्य में झारखंड सरकार की ओर से जारी पाबंदियों की वजह से कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम हो रहा है। सोमवार को राज्य भर में 38711 सैंपल की जांच में 151 संक्रमित मिले हैं। दो ही जिले ऐसे रहे, जहां नये संक्रमितों की संख्या 20 से अधिक रही। इन जिलों में पूर्वी सिंहभूम 27 और धनबाद 23 शामिल हैं। दुमका, खूंटी, पाकुड़ व साहिबगंज ऐसे जिले रहे, जहां सोमवार को एक भी मरीज सामने ऩहीं आया है।

15 जिलों में पांच या इससे कम संक्रमित मिले हैं और दस से कम संक्रमित वाले जिलों की संख्या 18 रही। सोमवार को राजधानी रांची में 12 संक्रमित मिले हैं और 32 मरीज स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल राज्य में 3395 सक्रिय मामले हैं। इनमें 1193 केवल रांची में हैं। राज्य में अब तक 343609 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 335462 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5085 हो गई है। सोमवार को राज्य में कोरोना से एक मौत हुई है। यह मौत पूर्वी सिंहभूम जिले में हुई है।