प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के शुक्लपुर गांव में एक ‘कोरोना माता’ के मंदिर का निर्माण कराया गया है। यहां लोग एक नीम के पेड़ के पास एकत्र होकर घातक कोविड -19 वायरस से सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मालूम हो कि कोरोना ने हजारों लोगों की जिंदगियां छीन ली हैं।
ग्रामीणों ने दावा किया है कि ”कोरोनावायरस महामारी और इसके घातक प्रभाव को देखने के बाद हमने एक ‘नीम’ के पेड़ के नीचे कोरोना माता मंदिर स्थापित करने का फैसला किया”। इस विश्वास के साथ कि देवता की प्रार्थना करने से लोगों को निश्चित रूप से घातक रोग से राहत मिलेगी।