एमपीडब्ल्यू ने अपनाया आंदोलन का नया तरीका, 17 से भूख करेंगे हड़ताल

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के बैनर तले सदस्‍यों का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। वे विभाग में समायोजन की मांग कर रहे हैं। सदस्‍यों ने आंदोलन का अनोखा तरीका अपनाया है। इसके तहत राज्य के सभी जिले के एमपीडब्ल्यू अपने शरीर और पीपीई किट पर मांगों की तख्ती लगाकर काम कर रहे हैं।

महासचिव कार्तिक उरांव ने बताया कि एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मी 13 सालों से विभाग में सेवा दे रहे हैं। हम विभाग में सीधा समायोजन की मांग कर रहे हैं। समायोजन होने तक अविलंब मानदेय में वृद्धि की जाए। तख्ती लगाकर विरोध करने का कार्यक्रम सभी जिलों में 14 जून, 2021 तक चलेगा।

सदस्‍यों ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में 15 जून को सभी कर्मी कलमबंद हड़ताल में रहेंगे। 16 जून को जिलों के सिविल सर्जन को मांग पत्र सौंपेंगे। सरकार और विभाग द्वारा मांगों पर ठोस पहल नहीं करने पर 17 जून, 2021 से भूख हड़ताल में रहेंगे।

महासचिव ने बताया कि आंदोलन के आठ दिन बीत चुके हैं। इसके बाद भी विभाग और सरकार द्वारा मांगों पर किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी है, जो कि विभाग की एमपीडब्ल्यू के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। इससे सभी कर्मियों में रोष है।

संघ ने अविलंब मांगों पर उचित निर्णय लेने की मांग की है, ताकि एमपीडब्ल्यू स्वास्थ्य कर्मी राज्य के लोगों के साथ-साथ अपने परिवार की सेवा और देखरेख अच्छी तरह कर सकें।