65 दिनों के बाद पटना रेड जोन से निकला बाहर, शनिवार को इतने नये संक्रमित मिले

बिहार
Spread the love

पटना। नीतीश सरकार के प्रयासों और शहर वासियों की सूझबूझ के बाद आखिरकार पटना कोरोना के रेड जोन से बाहर आ ही गया। पूरे 65 दिनों के बाद पटना में 100 से कम कोरोना संक्रमित मिले। पटना में शनिवार को सिर्फ 71 नए संक्रमित मिले, जबकि 12 की मौत हो गई।

बता दें कि अभी भी बिहार में हर रोज 1 लाख से अधिक लोगों की कोरोना संक्रमण जांच हो रही है। इधर, शनिवार को कुल 12 लोगों की मौत हुई। इनमें से छह की मौत एम्स में, चार की एनएमसीएच में और पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में एक-एक संक्रमितों की मौत हुई। पटना में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार 250 हो गई है। इनमें अबतक 1 लाख 42 हजार 882 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1153 रह गई है।

संक्रमितों के मिलने के मामले ने शनिवार को सुपौल ने पटना को भी पीछे छोड़ दिया। वहां कुल 83 नए संक्रमित मिले। उधर, पटना के बाद सबसे अधिक संक्रमित मुंगेर में 67 मिले। एम्स में शनिवार को 15 नए संक्रमित भर्ती हुए, जबकि 21 को डिस्चार्ज किया गया।

वहां भर्ती कुल मरीजों की संख्या 110 हो गई है। आईजीआईएमएस में पांच नए मरीज भर्ती हुए और चार डिस्चार्ज हुए। वहां कुल भर्ती मरीजों की संख्या 76 रह गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 13 हजार 880 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1007 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। एक दिन पूर्व सूबे में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.80 फीसदी थी। पटना सहित सभी 38 जिलों में सौ से कम नए संक्रमित मिले।