प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीण गदगद हैं। पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद की पहल पर महज एक दिन में नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराकर बिजली आपूर्ति शुरू कराई गई। पूर्व में लगे 25 केवीए के स्थान पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया।
शनिवार को पूर्व विधायक कंडेर मुंडा टोला पहुंचे। यहां उन्होंने लगे 63 केवीए क्षमता के नए ट्रांसफार्मर का फीता काटकर और स्विच ऑनकर उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि इससे अब बिजली बाधित होने की समस्या दूर हो जाएगी।
पूर्व विधायक ने कहा कि वे हर वक्त ग्रामीणों के सुख दुख में साथ हैं और रहेंगें। मौके पर जगरनाथ सोरेन, राजु महतो, भोलेनाथ महतो, लालजी टुडू, दुर्गा सोरेन, राजेंद्र महतो, आनन्द मुंडा, नारायण मुंडा, सीताराम मुंडा, दिनेश मुंडा, लालदेव महतो, लालजी मुंडा, संतोष महतो आदि थे।


