रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा रद्द कर दी है। कोरोना महामारी की दूसरी और संभावित तीसरी लहर से विद्यार्थियों के सुरक्षा के लिए यह कदम उठाये गये हैं। काउंसिल के सचिव महीप कुमार सिंह के हवाले से सूचना जारी की गई है।
इसमें कहा गया है कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति के मद्देनजर इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 और प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण, 2020 रद्द की जाती है। इसकी सूचना से संबंधित छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावक, संबंधित विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक और पदाधिकारियों को दी गई है।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर जारी यह खबर झूठी है। फिलहाल झारखंड बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में छात्र-छात्राएं भ्रम में नहीं रहें।
प्रसारित आदेश
ये है सच