
सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि #Covishield की केवल एक डोज लगाने की जरूरत है। दूसरी डोज नहीं लेनी पड़ेगी।
इस दावे के विरुद्ध सच्चाई यह है कि कोविशील्ड के टीकाकरण शिड्यूल में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। 12 हफ्ते के बाद दूसरी डोज लेना जरूरी है
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि भारत में कोविशील्ड का शिड्यूल 2 डोज का है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
लोगों से दैनिक भारत 24 की अपील है कि ऐसे भ्रामक दावों पर भरोसा नहीं करें। सरकार के निर्देश का पालन करें। उसी के अनुरूप टीकाकरण के लिए कदम उठायें।