संविधान दिवस पर उत्‍क्रमित मध्‍य विद्यालय में हुआ क्‍वीज

झारखंड शिक्षा
Spread the love

गिरिडीह । जिले के जमुआ प्रखंड के देवरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिकरुडीह में गुरुवार को संविधान दिवस मनाया गया। बाल संसद की प्रधानमंत्री प्रीति कुमारी ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर देश की एकता और अखंडता बनाये रखने का संकल्प दिलाया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक पप्पु कुमार ने ऑनलाइन व्‍हाट्सएप शिक्षण प्रक्रिया के माध्यम से सभी बच्चों को संदेश दिया। उन्‍होंने कहा कि हमें संविधान के नियमों का आदर करना चाहिए। इसके लिए हम सबों को अनुशासित होने की जरूरत है। बच्चों को पढ़ लिखकर एक जिम्मेवार नागरिक बनकर देश सेवा के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर बच्चों के बीच संविधान से संबंधित क्वीज कराया गया। इसमें प्रथम आशीष कुमार, द्वितीय प्रीति कुमारी और तृतीय मधु कुमारी एवं मौसम कुमारी रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक विजय शर्मा, शोभरण मंडल, सीमा दास, क्रांति हांसदा, मुस्तकीम अंसारी, संजय कुमार और अध्यक्ष पवन कुमार ने सहयोग किया।