एसडीओ से आदिवासी पूजा स्‍थल पर मकान बनाये जाने की भाजपा ने की शिकायत

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीर उरांव के नेतृत्व में सदस्‍य 31 मई को अनुमंडल पदाधिकारी से मिले। उनसे आदिवासी पूजा स्थल पर मकान बनाये जाने की शिकायत की। इसपर रोक लगाने और उक्‍त व्‍यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की।

मनीर उरांव ने कहा कि‍ क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बगड़ू थाना क्षेत्र के महूगांव ग्राम में आदिवासियों का पूजा स्‍थल डोंगरी छापर गढा है। इसमें आदिवासी तीन बार पूजा करते हैं। उसी स्थल पर इफ्तेखार आलम नामक एक फर्जी झोलाछाप डॉक्टर घर बना रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इफ्तेखार बांग्लादेशी है। वह तीन-चार वर्षों से यहां रह रहा है। वर्तमान में कुछ मुस्लिम युवकों को मिला लिया है। गांव का माहौल खराब कर रहा है। इससे गांव में एक दूसरे के प्रति मतभेद होने की आशंका बनी हुई है। उसकी हरकत से आदिवासी समाज आक्रोशित है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी से इफ्तेखार आलम द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को अविलंब रोक कर कार्रवाई करने आग्रह किया। मौके पर  माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष श्रीचंद प्रजापति, जिला महामंत्री राजकुमार वर्मा और अनिल उरांव एवं मीडिया प्रभारी पशुपति नाथ पारस उपस्थित थे।