इजराइल और फिलिस्तीन के शीर्ष नेताओं से मिलेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकेन

दुनिया
Spread the love

वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा है कि वह आनेवाले दिनों में इजराइल और फिलिस्तीन का दौरा करेंगे। इस दौरान वह शीर्ष नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। 

ब्लिंकेन ने अपने ट्विटर पेज पर कहा कि उन्होंने इजराइल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनाजी के साथ बात की है और मिस्र की मध्यस्थता के बाद दोनों पार्टियों के युद्धविराम पर सहमति जताने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वह आनेवाले दिनों में क्षेत्र का दौरा करेंगे और वह इजराइली, फिलिस्तानी एवं अन्य क्षेत्रीय नेताओं से मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार को इजराइल सरकार ने एकमत से मिस्र की द्वीपक्षीय युद्धविराम के निर्णय का समर्थन किया था। हमास ने भी इस निर्णय का समर्थन किया था।