टेलीग्राम पर बुक हो सकता है टीकाकरण के लिए अप्‍वाइंटमेंट, जानें सच्‍चाई

पोस्टमार्टम
Spread the love

कोविड टीकाकरण को लेकर सोशल मीडिया पर तस्‍वीर के साथ एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसे लोग फारवर्ड भी कर रहे हैं।

इस मैसेज में दावा किया गया है कि COVID-19 वैक्‍सीनेशन अप्‍वाइंटमेंट ‘MyGov Corona Vaccine Appt’ का उपयोग करके टेलीग्राम पर बुक कि‍या जा सकता है।

PIB Fact Check में वायरल की जा रही यह तस्वीर Morphed पाई गई है। ना तो यह नंबर और ना ही टेलीग्राम खाता @mygovindia से जुड़ा है।

वैक्सीन के लिए http://cowin.gov.in, उमंग या आरोग्‍य सेतु पर रजिस्टर करें।