
लोहरदगा। दूसरे शहर में अपनी सब्जी की बिक्री करने वाले किसानों की आवाजाही पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। किसान अपनी कृषि आधारित उत्पाद सामग्री का सोशल डिस्टेंसिंग, कोविड-19 के मार्गनिर्देशों का पालन करते हुए खरीद-बिक्री कर सकते हैं।
उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारियों को कृषि आधारित सामग्रियों के आवाजाही पर किसी प्रकार का रोक नहीं लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही, अपने क्षेत्र के दूसरे शहरों में सब्जी एवं कृषि उत्पादों की आवाजाही के लिए प्रेरित करने का आदेश दिया है।