ई-पास पर हावी हुए दलाल, डीसी ने लोगों को किया अलर्ट

झारखंड
Spread the love

रामगढ़। राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को बाहर निकलने के लिए पास को आवश्यक किया है। लेकिन अब इस व्यवस्था पर भी दलाल हावी हो गए हैं। वे आम लोगों को ई-पास के लिए झांसा दे रहे हैं। अधिकारियों से पास बनवाने के लिए लोगों से पैसे की वसूली भी कर रहे हैं। बुधवार को इस मुद्दे पर डीसी संदीप सिंह ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अपील भी जारी की है।

उन्होंने कहा है कि कुछ दलालों द्वारा वाहनों के लिये ई-पास बनवाने के नाम पर पैसे लेने की शिकायत प्राप्त हो रही है। ई-पास सीधे सरकार द्वारा जारी किए गए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर तुरत प्राप्त कर सकते हैं। इसमें किसी आफिस द्वारा कोई अप्रूवल नहीं दिया जा रहा है। किसी अधिकारी द्वारा किसी के आवेदन को रिजेक्ट नहीं किया जाता है। इस तरह की शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है। अगर किसी व्यक्ति को दलालों के बारे में पता है तो वे डीटीओ को सूचना दे सकते हैं।