
भभुआ। बिहार में कैमूर जिले के मोहनिया प्रशासन ने सोलह दुकानदारों पर मोहनियां थाने में महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराने का आवेदन दिया है। डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत के कर संग्रहक जय प्रकाश पाण्डेय के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई की।पहली बार हुई इस तरह के कार्रवाई को लेकर शहर के किराना व्यवसायियों में उबाल आ गया है।
दुकानदारों ने डीएम को पत्र लिखकर सामूहिक बंदी का एलान कर दिया है।व्यवसाई संघ के विष्णु अग्रवाल ने पत्र में कहा है कि डीसी एल आर ने दुकानदारों के हाथ उठवाकर बाजार में पैदल घुमाया। मारपीट भी की। उन्होंने कहा है कि अधिकारी जब तक माफी नहीं मांगेंगे दुकान नहीं खुलेगी। उल्लेखनीय है कि बिहार में लॉकडाउन लगने के आलोक में सोमवार को गाइडलाइन का पालन कराने के लिए दल-बल के साथ सड़क पर उतरे डीसीएलआर ने दोषी दुकानदारों को हाथ उठवाकर परेड करायी थी और चेतावनी दी थी कि मंगलवार से कोई भी दुकानदार गाइड लाइन का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
डीसीएलआर ने बताया कि दी गई चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए जिन 16 दुकानदारों ने गाइडलाइन का उल्लंघन किया है, उन्हें चिन्हित कर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा किया गया है। कर संग्रहक द्वारा थाने में एफआईआर के लिये दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वह अनुमंडल के वरीय अधिकारियों के साथ गाइडलाइन का पालन कराने के लिये जब स्टूअरगंज पहुंचे तो चार किराना दुकानदारों के यहां काफी भीड़ थी। सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी नहीं कराया जा र रहा था, जिसके बाद चारों दुकानों को सील कर दी गई।
कार्रवाई की जद में आने वाले किराना दुकानदारों में सुरेश प्रसाद, जितेन्द्र केशरी, नाज चुड़ी घर व मुस्लिम राइन के अलावे वेंडरों में गुड्डू साह, सलीम कुरैशी, राजू राइन, अरमान राइन, भीम कुरैशी, जोखन साह, शौकत कुरैशी, कल्लू राइन, बेचू राइन, मतलूब राइन, मेराज राइन व अफजल राइन शामिल हैं। सभी पर एफआईआर के लिये आवेदन दिया जा चुका है। उधर,डीसीएलआर द्वारा कोरोना गाइडलाइन पालन कराने के नाम पर की गई कार्रवाई से क्षुब्ध मोहनियां के व्यवसायियों ने डीएम को आवेदन दिया है। जिलाधिकारी को दिये गये आवेदन में व्यवसायियों ने कहा है कि डीसीएलआर द्वारा समय से पहले ही दुकान को बंद कराया जा रहा है।
बेवजह दुकानदारों को बाजार में उठक-बैठक करायी जा रही है और हाथ उपर करवाकर चलवाया जा रहा है। व्यवसायियों ने कहा है कि जब तक डीसीएलआर द्वारा उनलोगों से माफी नहीं मांगी जाती वह लोग अनिश्चितकाल के लिये अपनी दुकान बंद रखेंगे। व्यवसायिक संघ ने आवेदन की प्रतिलिपि एसपी, डीसीएलआर व एसडीएम को भी दी है।