Good News : गोमिया सीएचसी में खुला 10 ऑक्सीजन युक्त बेड का कोविड सेंटर

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। अच्‍छी खबर। कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ऑक्सीजन युक्त 10 बेड का कोविड सेंटर खुला गया। स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो ने मंगलवार को इसका उद्घाटन किया।

इस अवसर पर डॉ महतो ने कहा कि कोरोना एवं अन्य बीमारियों से बचाव के लिए गोमिया विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में इलाज के साथ-साथ सभी दवा भी उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड का ऑक्सीजन युक्त कोविड सेंटर शुरू कर दिया गया है। इससे कोरोना से संक्रमित मरीजों को इलाज में सहूलियत होगी।

डॉ महतो ने बताया कि पेटरवार राजकीय अस्पताल में भी 10 बेड का ऑक्सीजन युक्त सेंटर शुरू किया गया है। कसमार में भी एक दो दिनों में 10 ऑक्सीजन युक्त बेड का कोविड सेंटर चालू कर दिया जाएगा। मरीजों की सहूलियत के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिनी ऑक्सीजन प्लांट एवं ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भी लगाया जाएगा। क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के लिए जगह-जगह क्‍वारंटीन सेंटर भी बनाये जा रहे हैं।

इस दौरान विधायक ने गोमिया बीडीओ कपिल कुमार और स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हलन बारला को कोरोना महामारी से निबटने के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड वार्ड का निरीक्षण भी किया। मौके पर थाना प्रभारी आशीष खाखा, डॉ मुस्ताक अहमद, डॉ पीके ठाकुर, स्वास्थ्यकर्मी गौतम रजक, धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मीनारायण, ए भारती, रवि, दिनेश,प्रमोद, पिंकी, सगुफा एल सहित अन्‍य मौजूद थे।