रांची। कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों में ब्लैक फंगस की बीमारी भी पाई जा रही है। इससे पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे मरीजों को लेकर कई बुरी खबरें भी सामने आ रही है।
भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा संचालित भगवान महावीर आई केयर के तत्वावधान में ऐसे मरीजों की जांच कर नि:शुल्क सलाह दिया जा रहा है। अस्पताल के अध्यक्ष पूरनमल जैन सेठी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना निगेटिव हो रहे डायबीटिक और अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों में ब्लैक फंगस (म्यूकर माईकोसिस) पाई जा रही है। यह साईनस, नाक, आंख, पूरे चेहरे एवं मस्तिष्क पर असर करती है। सुगर लेवल बढ़ जाता है।
ऐसे मरीजों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श के लिए शिविर का आयोजन रांची के बरियातु स्थित भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल से सटे महावीर भवन आयोजित किया जा रहा है। इसमें 14 मई, 21 से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक शुगर जांच और आंख की निःशुल्क जांच एवं परामर्श दिया जा रहा है।
इच्छुक मरीज फोन नंबर 8235489182 और 8235491008 पर रजिस्ट्रेशन कर अपना नाम निःशुल्क जांच के लिए बुक करा सकते हैं।