बड़ी राहत भरी खबर। मौसम परिवत्रन होने और बारिश की वजह से संक्रमण की रफ्तार रूकेगी।
इस तरह का मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग इससे खुश भी हैं। बिना इसकी सच्चाई जानें इसे जमकर दूसरों को भेज रहे हैं।
क्या वाकई में मौसम परिवर्तन और बारिश से संक्रमण की रफ्तार कम हो सकती है?
PIB Fact Check में यह खबर गलत पाई गई है।
कोरोना की रफ्तार केवल कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने से कम की जा सकती है।
लोग ठीक से मास्क पहनें
बार-बार हाथ धोएं/सेनीटाइज करें
सामाजिक दूरी बनाएं रखें