
रांची। रांची जिला भाकपा के जिला मंत्री सह राज्य कार्यकारणी सदस्य अजय सिंह ने कहा है कि सरकार के फैसले के मुताबिक 16 मई से 27 मई तक स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के दौरान हर व्यक्ति को ई-पास लेना आवश्यक होगा। यह कहीं से न्यायोचित नहीं है। इससे हजारों दिहाड़ी मजदूर, प्रतिदिन सब्जी फल और पत्ते बेचकर जीविका चलाने बाले लोग प्रभावित होंगे। आम लोग जो सुबह सब्जी दूध जैसे आवश्यक खादय पदार्थ खरीदने निकलते है, वैसे सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
पुलिस नाहक लोगों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत केस और कानूनी कार्रवाई करेगी। इससे आम जनता में असंतोष व्याप्त होगा। एक तरफ सरकार कंस्ट्रक्शन खेती और किसान, मजदूरों के हित के लिए फैसले ले रही है। दूसरी तरफ ई-पास अनिवार्य करना सरकार के फैसले की विपरीत है। सरकार जनहित में कई अच्छे और कड़े कदम उठा रही है, जो सराहनीय भी है। परंतु ई-पास सभी को आवश्यक हो, इस फैसले पर पुन: विचार करें। हाट-बाजार और सब्जी विक्रेताओं व मीडिया कर्मियों को इस फैसले से दूर रखें।