फिर थाना परिसर में ही हुआ मछली का बंटवारा

झारखंड
Spread the love

चतरा । जिले के टंडवा थाना के अंर्तगत बरकुटे गांव में मछली को लेकर विश्वनाथ साहु और ग्रामीणों मे विवाद हो गया था। इसके बाद तालाब के हिस्सेदार उमेश प्रसाद ने DSP विकास पांडेय को जानकारी दी। उनके निर्देश पर टंडवा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय से शिकायत की। इसके बाद सराढु पीकेट के प्रभारी रोहित टोपनो दल-बल लेकर बरकुटे गांव पहुंचे। उनके समझाने के बाद भी ग्रामीण विश्वनाथ साहु को मछली देने पर सहमत नही हुए। श्री साहु ने विवाद के आरंभ में ही ग्रामीणों को मुफ्त में बांटने की पहल की थी। आदित्य साव ने उनकी पहल को ठुकरा दिया, जिससे विवाद बढ़ता गया।

पीकेट प्रभारी ने तालाब से 87 किलो मछली निकलवाया। उसे जब्त कर टंडवा थाना लेकर आ गये। इसके बाद थाना प्रभारी ने तालाब के कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कागजात पेश करने पर मात्र 11 व्यक्ति का ही हिस्सा निकला, जिसमें विश्वनाथ साहु व वगैरह, जामुन साव, सोभी साव और अन्य शामिल थे। इसके बाद थाना प्रभारी ने उचित कदम उठाते हुए मात्र मछली को 11 हिस्से में ही बांटने का आदेश दिया।

ग्रामीणों को सालों से बरगलाने पर आदित्य साव को थाना प्रभारी ने डांट और फटकार लगायी। उमेश प्रसाद ने ग्रामीणों पर उदारता दिखाते हुए एक पक्ष विश्वनाथ साहु एवं दूसरा पक्ष शेष ग्रामीणों को 43 किलो मछली देने की वकालत थाना प्रभारी से की। उनके प्रस्‍ताव के बाद थाना प्रभारी ने परिसर में ही मछली का बंटवारा कराया।