झारखंड चैंबर के रक्तदान शिविर में 20 यूनिट खून हुआ एकत्र

झारखंड
Spread the love

रांची। वर्तमान में खून की जरूरतों को देखते हुए झारखंड चैंबर ने 9 मई, 21 को चैंबर भवन में रक्तदान सह एंटीबॉडी टेस्ट कैंप का आयोजन किया। रिम्स, सदर अस्पताल और लाईफ सेवर्स के सहयोग से लगाये गये शिविर में 20 यूनिट खून एकत्रित किये गये। शिविर में 23 लोगों ने एंटीबॉडी टेस्ट भी कराया।

चैंबर के मेडिसीन उप समिति चेयरमेन अमित किशोर ने कहा कि कोविड काल की विषम परिस्थिति में लोगों को घर से बाहर निकलना एक चुनौती है। ऐसे समय में रक्तदान के लिए आगे आना प्रशंसनीय है। शिविर में एकत्रित किये गये खून जरूरतमंदों के काम आयेगा। उन्होंने जनहित में आगे भी इस शिविर के आयोजन की बात कही। मौके पर डीडीसी विशाल सागर ने उपस्थित होकर चैंबर के प्रयासों की सराहना की और स्वयं भी एंटीबॉडी जांच कराया।

इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, उपाध्यक्ष धीरज तनेजा, महासचिव राहुल मारू, सह सचिव राम बांगड़, कोषाध्यक्ष परेश गट्टानी, कार्यकारिणी सदस्य अमित किशोर, नवजोत अलंग, शैलेश अग्रवाल, अमित शर्मा, रोहित अग्रवाल, सदस्य रोहित पोद्दार, अजीत कुमार, अर्जुन सिंघानिया, सुदर्शन अग्रवाल, अमित अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।