कैमूर। कैमूर जिले के मोहनिया एएसडीएम संजीत कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापामारी कर 32 ऑक्सीजन सिलेंडर मोहनिया अनुमंडल अस्पताल को उपलब्ध कराए। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया को कोविड-19 सेंटर बनाया गया है। वहां 55 बेडों पर ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी गई है।
एएसडीएम ने बताया ऑक्सीजन को लेकर मोहनीया अनुमंडल क्षेत्र में छापामारी कर 32 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किया गया। ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए छापेमारी की गई।