
पलामू। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने छतरपुर प्रखंड के रोजगार सेवक मोहम्मद अब्दुल रहमान को घूस के 10 हजार रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसने रोजगार गारंटी अधिनियम के फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के लिए अब्दुल रहमान से घूस मांगे थे।
जानकारी के मुताबिक शिकायर्ता रोजगार सेवक अब्दुल रहमान से फॉर्म में हस्ताक्षर करने के लिए लगातार विनती कर रहा था। हालांकि वह बिना पैसे के हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं था। इसके बाद उसने एसीबी से शिकायत की। एसीबी द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया। उसके बाद यह कार्रवाई की गई।