नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन मल्होत्रा (93) का निधन हो गया। सोमवार रात को दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे बीमारी थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जगमोहन का निधन हमारे राष्ट्र के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।
पद्म विभूषण से सम्मानित जगमोहन केंद्रीय मंत्री भी रह चुके थे। उन्हें दो बार जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया था। 1927 में जन्मे जगमोहन दिल्ली के एलजी भी रह चुके थे। जगमोहन नाम से जाने जाने वाले जगमोहन मल्होत्रा को आपातकाल के दौरान राजधानी के सौंदर्यीकरण का काम सौंपा गया था।
जगमोहन को कुछ समय के लिए गोवा, दमन ओर दीव का भी राज्यपाल बनाया गया। वर्ष 1984 से लेकर 1989 तक अविभाजित जम्मू कश्मीर राज्य के राज्यपाल रहे। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में फैले चरमपंथ के खिलाफ सख्त कदम उठाए।