डॉक्टर के योगदान नहीं देने पर शो कॉज, लाइसेंस रद्द करने की होगी कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

रांची। सदर अस्पताल रांची डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति कोविड मरीजों के इलाज के लिए की गई थी। हालांकि कुछ चिकित्सकों ने अब तक योगदान नहीं किया है।

इन सभी को शो कॉज नोटिस जारी कर किया गया है। उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं के अधीन कारवाई करने की तैयारी की जा रही है। इनके इस कृत्य के लिए विभागीय कार्रवाई और लाइसेंस रद्द करने की  अनुशंसा भी की जाएगी। जवाब आने तक इनका वेतन स्थगित किया गया है।

योगदान नहीं देने वाले डॉक्‍टर

1. डॉ मेरी रंजना टोप्पो, सी एच सी राहे

2. डॉ मुकुल कुमार, आयुष चिकित्सक

3. डॉ वरुण तिवारी, सदर अस्पताल रांची

4. डॉ निरुपमा, सीएचसी लापुंग