रांची। कोरोना वायरस का कहर और रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में लापरवाही खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रिम्स में मरीजों को खाना उपलब्ध कराने के लिए प्रबंधन ने एजेंसी को जिम्मा दिया है। कोरोना महामारी को देखते हुए बचाव के साथ उन्हें खाना बांटने का निर्देश दिया गया है, पर खाना बांटने के दौरान किचन के स्टाफ सुरक्षा का ध्यान नहीं रख रहे हैं। न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। वार्ड के बाहर भीड़ लगाकर लोगों को खाना दिया जा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है।
यहां बता दें कि आए दिन रिम्स में काम करने वाले कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में इस तरह की लापरवाही कई लोगों को भारी पड़ सकती है। बता दें कि एग्रीमेंट के अनुसार अस्पताल में काम कर रही एजेंसी को बेड पर ही मरीजों को खाना उपलब्ध कराना है। इसके लिए एजेंसी को हर दिन एक मरीज के डाइट के लिए 100 रुपये का भुगतान किया जाता है। इसके बावजूद एजेंसी के स्टाफ मरीजों को बेड पर खाना उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। इसे लेकर कई बार अधिकारियों ने एजेंसी के सुपरवाइजर को निर्देश भी दिया, लेकिन एजेंसी के सुपरवाइजर निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं।