बोकारो। रियल स्टेट के क्षेत्र में इकोनावी बिल्डटेक प्रा लि ने अपने प्रोजेक्ट आनंदम में Block A और Block B का समय से सफलतापूर्वक कम्प्लिसन किया। आनंदम के Block D और Block E में एलिवेटेड गार्डन के साथ 80 Flats का निर्माण किया जा रहा है। ग्राहकों की सुविधा के लिए 22 नवंबर को Canara Bank की Bokaro शाखा के साथ मिलकर Home Loan Utsav का आयोजन आनंदम परिवार में किया गया।
मंडलीय प्रबंधक निलेश कुमार द्वारा बैंक की टीम का संचालन किया गया। इकोनावी बिल्डटेक के निदेशक ओम प्रकाश पाठक और श्रीमती पुष्पा पाठक ने मंडलीय प्रबंधक का स्वागत किया। आनंदम टीम में आशीष मजुमदार, आशीष गोप, सुनील कुमार, तारा गोप, अमन मिश्रा भी शामिल थे। आनंदम के निदेशक ने कहा कि अपनी समयबद्धता, क्वालिटी और पारदर्शीता से कंपनी ग्राहकों के एक दिलों में गहरी पैठ बना रही है। ग्राहकों की संतुष्टि के लिए आनंदम पूरी तरह प्रतिबद्ध है। Canara Bank की उत्साहित टीम के साथ काम करना भी अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रशसनीय है।