कोरोना जांच के लिए चलेगा विशेष अभियान, परिवार नियोजन कैंप भी लगेगा

झारखंड सेहत
Spread the love

जमशेदपुर। अगले सप्ताह से 30 नवंबर तक कोरोना के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड के लिए कोविड-19 जांच का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। सोमवार से परिवार नियोजन कैंप की शुरुआत भी की जाएगी। यह निर्णय सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों की हुई बैठक में लिया गया। उसमें सभी प्रखंड के एमओआईसी, बीएएम, बीपीएम भी मौजूद थे।

सिविल सर्जन डॉ आरएन झा ने बताया कि बैठक में जिले में स्वास्थ्य संबंधी सभी इंडिकेटर्स पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि दिसंबर में सभी तरह की उपलब्धियों को हासिल किया जाएगा, जिसके लिए कई दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिये गये। जिले में टीकाकरण, मैटरनल हेल्थ, आयुष, आरबीएसके, अंधापन कार्यक्रम, टीवी कार्यक्रम, लेप्रोसी कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, सहिया प्रोत्साहन राशि एवं परिवार कल्याण से संबंधित विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सिविल सर्जन ने बताया कि अगले सप्ताह से 30 नवंबर तक कोरोना के लिए विशेष जांच अभियान चलाने का भी दिशा निर्देश दिया गया। प्रत्येक प्रखंड के लिए कोविड-19 जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं 23 नवंबर से परिवार नियोजन कैंप की शुरुआत भी की जाएगी। इसके तहत पुरुष नसबंदी पखवारा का शुभारंभ सदर अस्पताल एवं सभी प्रखंड में किया जाएगा।

बैठक में एसीएमओ कम डीएसओ डॉ साहिर पाल, आरसीएच पदाधिकारी डॉ बीएन उषा, डीटीओ कम डीएलओ डॉ एके लाल, डीपीएम विनय कुमार, डीडीएम दिलीप कुमार, सुबोध कुमार डैम, हकीम प्रधान डीपीसी और अन्य उपस्थित थे।