भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री ने क्‍लब को दी जरूरी सामग्री

झारखंड
Spread the love

धनबाद। कोरोना महामारी में रोटी बैंक यूथ क्लब के सदस्य जरूरतमंदों के बीच पहुंच रहे हैं। इस क्रम में क्लब के सदस्‍य जरूरतमंदों के बीच इस महामारी से लड़ने के लिए कुछ अतिआवश्यक दवाइयां बांट रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की महामंत्री नीतू शंकर द्वारा संस्‍था को मल्टीविटामिन, मास्क और सेनिटाइजर दिया गया। राशन की सामग्री भी संस्था को दी।

नीतू ने कहा कि बिना किसी बाधा के जरूरतमंद के बीच पहुंचकर अपनी सेवा देना अत्यंत महत्वपूर्ण है। रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर ने कहा कि समाजसेवियों के सहयोग से संस्‍था जरूरतमंदों को आवश्‍यक सामग्री उपलब्‍ध करा पा रहा है। इस सामग्री को रोटी बैंक यूथ क्लब के सदस्य राहुल पंडित ने प्राप्त किया।