सनातन धर्मावलंबियों के घर-घर में मनी हनुमान जयंती, आस्था से पूजे गए बजरंग बली

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। मंगल को जन्मे, मंगल ही करते, मंगलमय हनुमान, जय हनुमान, जय हनुमान, जय हनुमान, जय जय हनुमान…। कोरोना वायरस की महामारी के कारण लगे लॉकडाउन मे जहां मंदिरों में सिर्फ पुजारियों, वहीं घर-घर में सनातन धर्मावलंबियों ने मंगलवार को श्रीरामभक्त हनुमान की जयंती आस्था, श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाई।

इस मौके पर हजारीबाग के युवा समाजसेवी रितेश खंडेलवाल ने अपने संपूर्ण परिवार के सदस्यों के साथ अपने आवास पर पूरे विधि विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर हनुमान जयंती मनाई। मौके पर उन्होंने कहा कि एक तो बजरंग बली का मंगल दिन मंगलवार और दूसरा उनकी जयंती, चहुंोर मंगल ही होगा।

उन्होंने हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर समस्त विश्व को कोविड से मुक्ति का आह्वान किया। वहीं लोगों से अपील की कि सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन का पूर्ण पालन करें और अपने-अपने घरों में ही रहें। दूर रहकर भी पीड़ित मानवता की सेवा में जुटे रहें। खुद भी बचे रहें और औरों को भी बचाने का प्रयास करें।