
दुमका। कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई नियम-कानून लागू किए हैं। लोगों से इसका पालन करने का अनुरोध भी किया है। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगातार मास्क और हेलमेट की चेकिंग कर जुर्माना वसूल किया जा रहा है।
इस क्रम में शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी और जवानों ने शहर के मुख्य मार्ग स्थित सभी दुकानों में कोरोना नियम का पालन की जांच की। दुकानों में जाकर देखा कि दुकानदार और ग्राहकों द्वारा मास्क पहना गया है या नहीं। सामाजिक दूरी का पालन हो रहा है या नहीं। दुकान में सैनिटाइजिंग की व्यवस्था है या नहीं। इस दौरान हेलो डायल नामक दुकान को कोरोना नियम का उल्लंघन करने के आरोप में सील कर दिया गया।