बेतिया में मानवता शर्मशार, शव को गेट पर फेंक वाहन लेकर भागा चालक, जानिए पूरा मामला

अपराध बिहार
Spread the love

बेतिया। बेतिया के मझौलिया प्रखंड स्थित करमवा मठिया टोला में रविवार को मानवता शर्मशार और मानवीय संवेदना तार-तार होती दिखी। दरअसल टोला में बिजली का कनेक्शन जोड़ रहे दो निजी लाइनमैन में शशिभूषण प्रसाद (35 वर्ष) की करंट से मौत हो गई, वहीं मनीष कुमार (19 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों को पीएचसी मझौलिया लाया, जहां लाइनमैन शशिभूषण को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।

वहीं घायल मनीष कुमार को प्राथमिक उपचार केबाद बेतिया जीएमसीएच रेफर किया। इधर करमवा से दोनों को बोलेरो से पीएचसी लेकर आए चालक ने मृतक के शव को पीएचसी के गेट पर फेंक बोलेरो लेकर भाग गया। मृत युवक तथा घायल दोनों की पहचान जगदीशपुर थाना के मझरिया किशुन गांव निवासी के रूप में की गई। मृतक की पत्नी माया देवी ने बताया कि रविवार की सुबह मझौलिया थाना के करमवा गांव से कुछ लोग लाइन बनवाने के लिए बुलाने आये थे। इस हृदय विदारक घटना से पीएचसी परिसर में चीत्कार मचा है।