लोहरदगा डीसी ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों की ली सुध, बात कर बढ़ाया हौसला

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। लोहरदगा के उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने जिला के कोरोना संक्रमित लोगों (होम आइसोलेशन) से टेलीफोनिक बातचीत की। इस दौरान उपायुक्त ने तीन कोरोना संक्रमित/परिजन से बातचीत की। उन्हें जल्द स्वस्थ होने के तरीकों से अवगत कराया।

उपायुक्त ने कोरोना संक्रमितों को समय-समय पर आवश्यक दवाइयां लेने, भाप लेने, गर्म पानी का सेवन करने, कहीं भी बाहर नहीं जाने, होम आइसोलेशन का सख्ती से पालन करने, हमेशा मास्क का उपयोग करने, स्वरक्षा मोबाइल एप का इस्तेमाल करने की सलाह दी। उपायुक्त से टेलिफोनिक बातचीत के दौरान कोरोना संक्रमितों ने अपनी वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।

साथ ही कुछ लोगों ने अपनी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी दी। उपायुक्त ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग/ट्रैकिंग एवं डेटाबेस टीम के साथ बैठक की और टीम को निर्देश दिया गया कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जाते हैं। उन्हें होम आइसोलेशन के दौरान बरती जानेवाली सभी बातों और सावधानियों की जानकारी दें।

उन्हें दवाओं की जानकारी दें। ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराएं। लोगों को अधिक से अधिक चिकित्सीय सुविधाएं दी जाएं। मरीज के मन में किसी भी प्रकार डर ना रहे। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि कोविड केयर अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो, इसकी लगातार मॉनिर्टंरग होती रहे।

ऑक्सीजन सिलिंडर खत्म होने पर उसकी रिफिलिंग तुरंत कराई जाए। उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है, उन्हें अवश्य ही ऑक्सीजन मिलना चाहिए। साथ ही, ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई करें, जो ऑक्सीजन की बर्बादी करते हुए पाए जाते हैं। जिला में जिन दवाओं की कमी है उन दवाओं के लिए राज्य स्तर पर डिमांड भेजी जाय और दवाएं प्राप्त कर लें। पल्स ऑक्सीमीटर की पर्याप्त व्यवस्था रखें।