खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले के व्यापारी दस दिन दोपहर 2 बजे दुकानें बंद देंगे। दुकान खुली रहने के दौरान कोरोना के दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करेंगे। यह निर्णय खूंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यवसायिक संघ ने आपसी सहमति से लिया है।
व्यापारिक संगठन के पदधारियों ने कहा कि कोरोना को लेकर पूरे देश, राज्य और खूंटी जिले में हालात बेकाबू हो चुके हैं। सरकार और प्रशासन हालात को काबू करने में लगी हुई है, पर यह पर्याप्त नहीं है। इसके मद्देनजर हमें खुद से कुछ निर्णय लेना पड़ रहा है। चैंबर एवं व्यवसायिक संघ द्वारा संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया है कि सभी व्यापारी 20 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2021 तक अपनी दुकानें दोपहर 2 बजे तक बंद कर दें।
संगठन ने कहा कि जो दुकानदार सेल्फ लॉकडाउन करना चाहे, तो वह कर सकते हैं। जो नहीं करना चाहते हैं, वह 2 बजे तक अपनी दुकानें बंद कर दें। दुकान खुली रहने के दौरान कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करें। 30 अप्रैल के बाद जैसी परिस्थिति रहेगी, वैसा निर्णय लिया जाएगा।