रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में सभी OPD सेवा बंद कर दी गई है। ओपीडी के सभी डॉक्टर ओर कर्मियों कोविड मरीज के इलाज के लिए लगाया गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया। रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि कोविड संक्रमण की भयावहता को देखते हुए 19 अप्रैल, 2021 (सोमवार) से अगले आदेश तक रिम्स के सभी ओपीडी को बंद किया जाता है। मरीज एवं चिकित्सकों में कोविड संक्रमण के प्रसार को कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
ओपीडी में Physical Distancing का पालन नहीं हो पाता है। मरीजों को देखने के क्रम में कोविड का प्रसार अवश्यभावी है। इसे देखते हुये ओपीडी के स्थान पर मात्र Emergency मरीजों के लिए Central Emergency में चिकित्सा सुदृढ की जायेगी। ओपीडी कार्य में लगे चिकित्सक एवं कर्मियों को कोविड मरीजों के उपचार में नियुक्त किया जायेगा। ओपीडी की भरपाई के लिए ई-ओपीडी का संचालन भी बेहतर ढंग से किये जाने का निर्णय लिया गया है।