उत्तर प्रदेश । सूबे से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां के प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हो गये। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है।
जानकारी के मुताबिक हादसा प्रयागराज-लखनऊ हाइवे पर मानिकपुर थाना के देशराज इनारा में देर रात हुई। बारात से लौट रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 14 बारातियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद में झपकी आने के कारण ये हादसा हुआ।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और पीड़ितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।