एनटीए ने जेईई मेन की प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित की

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन की अप्रैल में प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए यह कदम उठाया गया है। एनटीए ने इसकी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि 27, 28 और 30 अप्रैल को प्रस्तावित जेईई मेन 2021 की परीक्षा को टाल दिया गया है। नई तिथि की जानकारी परीक्षा से न्यूनतम 15 दिन पहले दी जाएगी।

शिक्षा मंत्रालय रमेश पोखरियाल निशंक की जेईई मेन 2021 की परीक्षा के संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के आला अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। इसमें शिक्षा मंत्री ने एनटीए को कुछ समय के लिए परीक्षा को टालने का सुझाव दिया गया था। इसके बाद एनटीए ने यह फैसला लिया।

शिक्षा मंत्री ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि जेईई मेन 2021 के अप्रैल सेशन की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात के मद्देनजर मैंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को जेईई (मेंस)-अप्रैल सत्र स्थगित करने की सलाह दी है। मैं यह दोहराना चाहता हूं कि हमारे छात्रों की सुरक्षा और उनका अकादमिक कैरियर बचाना मेरी और शिक्षा मंत्रालय की प्राथमिकता है।