रांची में बढ़ाई जाएगी ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और आईसीयू की संख्या

झारखंड सेहत
Spread the love

  • सदर अस्पताल में 240 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की होगी व्यवस्था

रांची। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए रांची जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए जांच, कांटेक्ट ट्रेसिंग और संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था का प्रयास जारी है।

रांची उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि जिले में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और आईसीयू की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज रात से सदर अस्पताल में 240 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी। प्राइवेट हॉस्पिटल से भी बात की गई है। निजी अस्पतालों ने भी यथासंभव बेड बढ़ाने पर अपनी सहमति दी है।

डोरंडा स्थित रेसलदार सीएचसी में भी ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। उन्‍होंने बताया कि आने वाले 7 से 10 दिनों में यहां 90 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही खेलगांव में 200 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था करने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है।

उपायुक्त ने जिलेवासियों से एक बार फिर से अपील की है कि कोविड से संबंधित दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जरूरी हो तभी घर से निकलें। बच्चे और बूढ़ों का खास तौर पर ख्याल रखें।

उपायुक्त ने कहा कि अभी भी कई लोग बिना मास्क के बेखौफ होकर बाहर निकल रहे हैं। सभी को यह समझना आवश्यक है कि दवाई के साथ कड़ाई भी जरूरी है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। रांचीवासियों का सहयोग रहा तो जल्द ही संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।

उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम लगातार लोगों को कोरोना के दिशा निर्देशों के पालन के लिए जागरूक करने के साथ-साथ सख्ती भी बरत रही है। आवश्यक है साथ मिलकर संक्रमण पर काबू पाने में सहयोग करें।