चोर ने छीनने के बाद वापस किया मोबाइल फोन, कही ये बात

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। मोबाइल फोन की चोरी और छिनतई आम बात है। छीना गया मोबाइल पसंद नहीं आने पर चोर वापस कर दि‍या। ऐसा ही एक वाक्‍या सामने आया है। एक ट्व‍िटर यूजर ने उनके साथ हुई घटना को शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।

ट्विटर यूजर देबायन रॉय ने इसको लेकर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बताया कि वे नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास अपने फोन से चैट कर रहे थे। तभी ब्लैक मास्क पहने एक व्यक्ति उनका फोन छीन कर भाग गया। थोड़ी देर के लिए वे शॉक्ड हो गए। कुछ देर के बाद जब उन्हें सेंस आया तो चोर के पीछे भागने लगे, ताकि उसे पकड़ कर अपना फोन ले सकें।

देबायन ने बताया कि जब वे चोर के पीछे भाग रहे थे, तब चोर भागने की बजाय पीछे मुड़ कर उनकी तरफ ही भागने लगा। उनके सामने आकर चोर बोला, भाई, मुझे लगा वन प्लस 9 प्रो मॉडल है। ये कह कर उसने फोन को जमीन पर फेंक दिया। फिर भाग गया। बाद में देबायन ने बताया कि उनका फोन सैमसंग गैलेक्सी S10 प्लस है।