सिर मुड़ाते परेशानी में पड़ा उबर ड्राइवर, जानें पूरा वाक्‍या

अन्य राज्य देश
Spread the love

हैदराबाद। सिर मुड़ाते ओले पड़े। ये कहावत आपने जरूर सुनी होगी। इसका उदाहरण हैदराबाद में देखने को मिला। दरअसल हैदराबाद के श्रीकांत ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में अपने बाल अर्पित किए थे। उसे भरोसा था कि उसके बाल अर्पित करने के बाद उसके जीवन में सुख और समृद्धि आएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। सिर मुड़ाने के बाद उसपर ओले पड़ गये। उसे अब अपनी पहचान ढूंढने के लिए ही जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

दरअसल श्रीकांत उबर ड्राइवर है। उसने बाल मुड़ाने के बाद जब पोर्टल पर लॉगइन करने की कोशिश की तो कंपनी के सॉफ्टवेयर ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। श्रीकांत का कहना है कि जब उसकी कंपनी में लॉगइन किया गया था, उस वक्‍त जो फोटो सॉफ्टवेयर में डाली गई थी उससे अब मेरा चेहरा काफी बदल गया है। उसने चार बार अपने फेस के जरिए लॉगइन करने की कोशिश की, लेकिन हर बार सॉफ्टवेयर ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया।

श्रीकांत ने कहा कि एक महीने से अधिक समय हो चुका है, लेकिन सॉफ्टवेयर उनका चेहरा नहीं पहचान रहा है। इसके कारण एक महीने से उसके पास कोई काम नहीं है। उसके पास कंपनी के सभी तरह के दस्‍तावेज मौजूद हैं। इसके बाद भी वह काम नहीं कर पा रहा है। श्रीकांत ने बताया कि उसने कई बार उबर कार्यालय का चक्‍कर भी लगाया, लेकिन उन्‍होंने मुझे चालक के रूप में बहाल करने से इनकार कर दिया। श्रीकांत ने कहा कि उसका पूरा परिवार उसपर निर्भर है।

श्रीकांत साल, 2019 में उबर के साथ जुड़े थे। उसने अब तक लगभग 1,428 यात्राएं पूरी की है। उसे 4.67 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसके बावजूद कंपनी उनके साथ भेदभाव कर रही है।