कोरोना से बचाव के लिए कड़े कदम उठाए राज्य: स्वास्थ्य मंत्रालय

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। देश के दस जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन जिलों में पुणे, मुंबई, नागपुर, थाने, नासिक, औरंगाबाद, बेंगलुरु, नांदेड़, दिल्ली और अहमदनगर शामिल हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इन जिलों के संबंधित अधिकारियों को टेस्ट की संख्या बढ़ाने के साथ कोरोना से बचाव के उपायों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। राज्यों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा गया है।

मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि मौजूदा समय में देश का औसत पॉजिटिविटी दर 5.65 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 23 फीसदी है। पंजाब में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 8.82 है। जबकि छत्तीसगढ़ पॉजिटिविटी दर 8 प्रतिशत है। मध्यप्रदेश का 7.82 प्रतिशत, तमिलनाडु का 2.50 प्रतिशत, कर्नाटक का 2.45 प्रतिशत, गुजरात का 2.2 प्रतिशत औऱ दिल्ली का 2.04 प्रतिशत है। 

राजेश भूषण ने बताया कि कई राज्यों में कोरोना से बचाव के उपायों के नियमों का लोग ठीक तरह से पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण वहां कोरोना संक्रमण विस्फोटक स्थिति में पहुंच गया है। देश की काफी जनसंख्य़ा संक्रमण के चपेट में आ सकती है अगर लोगों ने लापरवाही बरतीं। इसलिए राज्यों को कहा गया है कि वे मास्क नहीं लगाने वाले और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती करें और बचाव के उपायों का पालन करवाएं। इसके साथ पृथकवास का भी ठीक से पालन करवाएं।

उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि राज्यों में पृथकवास में रखे गए कोरोना संक्रमित मरीजों की निगरानी नहीं की जा रही है । राज्यों को कहा गया है कि वे पृथकवास का ठीक से पालन कराएं व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी ठीक करवाया जाए।

807 यूके वेरिय़ंट, 47 मामले दक्षिण अफ्रिका वेरियंट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले महीनों देश के दस लैब में 11 हजार से ज्यादा सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई है। इनमें से 807 सैंपल ब्रिटेन प्रकार के वायरस के पाए गए। यानी 807 लोग ब्रिटेन वेरियंट वायरस से ग्रस्त थे। इसके साथ 47 सैंपल दक्षिण अफ्रीका के प्रकार के पाए गए और एक ब्राजील प्रकार का पाया गया।