एंटिलिया प्रकरण: एनआईए ने सचिन वाझे की 6ठवीं कार की बरामद

अपराध देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। एंटिलिया मामले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी(एनआईए) ने मंगलवार को वाशी के शीतलधारा सोसाइटी के सामने खड़ी सचिन वाझे की छठवीं कार बरामद कर ली है। इस मामले की गहन जांच जारी है। 

वाशी स्थित शीतलधारा सोसाइटी के सामने आउटलैंडर कार कई दिनों से पार्क की गई थी। स्थानीय नागरिकों ने इस कार की जानकारी कामोथे पुलिस स्टेशन को दी थी। कामोटे पुलिस स्टेशन की टीम को पता चला कि यह कार सचिन वाझे के नाम पर है। इसी वजह से पुलिस ने इसकी जानकारी एनआईए को दी और मंगलवार को दोपहर में एनआईए की टीम ने उक्त कार अपने कब्जे में ले ली। 

एंटिलिया मामले में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के पास से एनआईए अब तक एक स्कार्पियो, एक इनोवा, दो मर्सिडिज व एक प्राडो कार बरामद कर चुकी है। आज सचिन वाझे की मिली इस छठवीं कार के बारे में एनआईए की छानबीन जारी है।