उत्तर प्रदेश। निकाह करने जा रहे हैं तो ये काम नहीं करें। ये काम करने पर आप निकाह से महरूम रह सकते हैं। इस्लामिक मदरसा दारुल उलूम देवबंद ने इसका फरमान जारी किया है। देवबंद में मौलवी ने शादी समारोहों के दौरान तेज म्यूजिक बजाने और पटाखों के इस्तेमाल के खिलाफ देशव्यापी अभियान छेड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि वे ऐसे समारोहों में निकाह नहीं कराएंगे।
देवबंद के जाने-माने मौलवी कारी इशाक गोरा ने कहा, हर जगह के मौलवियों से यह कहा जा रहा है कि वे ऐसी शादियों में निकाह नहीं पढ़ाएं। हम दहेज के भी खिलाफ हैं। मौलवी ऐसी शादियां नहीं कराएंगे, जहां दहेज की मांग की जाती हो। इस घोषणा के बाद मुजफ्फरनगर में मौलवियों की बैठक हुई, जिसमें सभी ने इस फैसले का स्वागत किया। ऐसी शादियों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
दरअसल, कुछ दिनों पहले शामली जिले में एक शादी समारोह में डीजे की धुन पर दूल्हा कार पर चढ़कर नाच रहा था। जिससे मौलवी साहब नाराज हो गए। उन्होंने निकाह पढ़ाने से इनकार कर दिया। इसके बाद दूल्हा और दुल्हन समेत दोनों पक्ष के लोग घबरा गए। निकाह पढ़ाने के लिए तुरंत दूसरे मौलवी को बुलाया गया। आनन-फानन में शादी की सारी रस्में पूरी की गईं।