मोदी का दौरा खत्म होते ही बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन, 10 की मौत, मंदिर और ट्रेनों पर हमला

दुनिया
Spread the love

बंगलादेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा खत्म होने के बाद ही बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया है। यहां हिंदू मंदिर और ट्रेनों पर हमले किये गये हैं। इस क्रम में करीब 10 प्रदर्शनकारियों की मौत होने की खबर है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक देश भर में हिंसा की खबरें सामने आई है। एक कट्टरपंथी इस्लामवादी समूह के सैकड़ों सदस्यों ने पूर्वी बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और एक ट्रेन पर हमला किया। पीएम मोदी की यात्रा के खिलाफ इस्लामी समूहों द्वारा प्रदर्शन किये गये। इस दौरान पुलिस के साथ झड़पों में कम से कम 10 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। पीएम मोदी की वापसी के बाद प्रदर्शन में हुई मौतों को लेकर हिंसा भड़क गई।

प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए शुक्रवार को ढाका पहुंचे थे। अपनी इस यात्रा पर पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को करीब 1.2 मिलियन कोरोना वैक्सीन की खुराकें सौंपने के बाद वह भारत लौट आए थे। पीएम ने अपनी 2 दिवसीय यात्रा में कई अहम आयोजनों में हिस्सा लिया इसके अलावा भारत और बांग्लादेश के बीच 5 करार भी हुए।

प्रदर्शनकारी इस्लामिक समूहों ने पीएम मोदी पर हिंदू बहुल भारत में अल्पसंख्यक मुसलमानों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए हैं। राजधानी ढाका में शुक्रवार को हुए प्रदर्शनों में दर्जनों लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां चलाईं। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दूसरे और आखिरी दिन हजारों इस्लामिक कार्यकर्ताओं ने विरोध में शनिवार को चटगांव और ढाका की सड़कों पर मार्च किया।

प्रदर्शनकारियों ने आज हिफाजत-ए-इस्लाम समूह ने ब्राह्मणबरिया के पूर्वी हिस्से में एक ट्रेन पर हमला कर दिया, जिसके चलते 10 लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि उन्होंने ट्रेन पर हमला कर दिया और इंजन रूम और लगभग हर कोच को बर्बाद कर दिया।