दुर्गा मंडप में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ाखुर्द पंचायत के सुंडीपुर गांव स्थित विद्यालय के पास दुर्गा मंडप में आग लग गयी। घटना शनिवार की है। मंडप फूस का था, जहां दशहरा में दुर्गा मां की मूर्ति रख ग्रामीण पूजा-पाठ किया करते थे। ग्रामीण नौटंकी भी खेला करते थे। आग लगने का कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है। आग की लपटें देख ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़े।

ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयत्न किया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग पर काबू नहीं पाया गया। फूस से निर्मित दुर्गामंडप के अलावे गान-बजान किए जाने वाली सामग्रियों की भी जलने की खबर है। पंचायत मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह ने बताया कि इस आगलगी में एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।

सिंह ने बताया कि दशहरा या अन्य पर्व, त्योहारों के अवसर पर नौटंकी या अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी सामान जल कर राख हो गये। उन्होंने बताया कि दो नाल, पर्दा, हारमोनियम, झाल सहित कई अन्य सामग्री भी जल कर राख हो गया।