आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद 65 वर्षीय एक महिला की तबियत बिगड़ गई। इलाज के क्रम में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र सुरेंद्र उरांव ने लोहरदगा थाना में आवेदन दिया है।
मृतक जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के सहेदा जोरी की रहने वाली थी। पुत्र ने आवेदन में लिखा है कि 26 मार्च, 2021 को मेरी मां एतो उराईन को कोरोना की वैक्सीन लगी थी। इसके बाद मां की तबियत अचानक खराब हो गई।
परिजन के साथ इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आया। इलाज के क्रम में मेरी मां की मृत्यु 27 मार्च को करीब 11 बजे हो गई। उसने यह भी कहा कि इस घटना में किसी का दोष नहीं है। किसी पर कोई शक या संदेह भी नहीं है। सुरेंद्र ने इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।