सभी विद्यालयों में करें तड़ित का उपयोग, वज्रपात की दें जानकारी

झारखंड शिक्षा
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में गुरुवार को शिक्षा विभाग की बैठक हुई। इसमें उपायुक्त द्वारा जिला के विद्यालयों में वर्ष 2020-21 में पोशाक वितरण, स्कूल किट वितरण, शिशु पंजी का संधारण, लाईब्रेरी किताबों का ई विद्यावाहिनी में इंट्री, एसडीएमआइएस इंट्री, विद्यालय प्रबंधन समितियों का प्रशिक्षण, सेतु गाईड-2020-21, सोशल ऑडिट, एडवांस एडजस्टमेंट, मध्याह्न भोजन के अंतर्गत खाद्यान्न का उठाव व आपूर्ति की समीक्षा की गई।

उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि कितने विद्यालयों में स्कूल किट का वितरण किया गया है, इसकी रिपोर्ट प्रत्येक विद्यालयों के स्तर से प्राप्त कर लिया जाय। सभी विद्यालयों द्वारा ई-विद्यावाहिनी एप में लाइब्रेरी किताबों की इंट्री कर ली जाय। सभी वर्ग के विद्यालयों द्वारा एसडीएमआइ इंट्री सुनिश्चित की जाय।

तीन वर्ष पूर्ण हो चुके एसएमसी को विघटित करें

उपायुक्त द्वारा आदेश दिया गया कि जिन विद्यालय प्रबंधन समितियों का तीन वर्ष पूर्ण हो गया हो, उसे विघटित कर दें। पुनः नई समिति गठित करें एवं उसे सक्रिय करें। नियमित रूप से समिति की बैठक आयोजित हो। सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया जाय।

कोरोना संक्रमण में हो रही बढ़ोत्तरी

उपायुक्त ने कहा कि बीते वर्ष की तरह कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। इस बार कोरोना का स्वरूप ज्यादा घातक है। मास्क खुद भी पहनें और विद्यालय के छात्र-छात्रा और अभिभावकों को भी इसके लिए निर्देश दें। मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर का आवश्यक रूप से उपयोग किया जाय। 1 अप्रैल 2021 से जिनकी उम्र 45 वर्ष या इससे अधिक हो, वे अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र कोरोना प्रतिरोधक टीका प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अगर कोई लक्षण दिखाई दे तो उस छात्र-छात्रा की जांच अवश्य करायें। कोई भी लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है।

वज्रपात से बचाव की जानकारी दें

उपायुक्त द्वारा जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वज्रपात से बचाव की जानकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं तक पहुंचना आवश्यक है। इसके लिए स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों तक जानकारी पहुंचायें। तड़ित का उपयोग सभी विद्यालयों में किया जाय, ताकि वज्रपात से होनेवाली क्षति से सुरक्षा हो सके।

सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को मध्याह्न भोजन के लिए खाद्यान्न का उठाव व वितरण की स्थिति सौ फीसदी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। इस बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, एडीएफ दिव्या तिवारी, वरूण शर्मा, सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।