डब्‍ल्‍यूसीएल के पूर्व डीपी जेएन सिंह का निधन, जताया शोक

झारखंड
Spread the love

रांची। बुद्धिजीवी, एचआर विशेषज्ञ, इंजीनियर एवं सरल, मृदुभाषी और नेक इंसान जेएन सिंह का 78 साल की उम्र में 24 मार्च को रांची में निधन हो गया। वे कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) और साउथ इर्स्‍टन कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के निदेशक (कार्मिक) रहे थे। महाप्रबंधक (प्रशासन) के रूप में सेन्‍ट्रल कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के रूप में कार्य किये थे।

दिवंगत जेएन सिंह अपने पीछे पत्नी, बेटे, बेटी और तीन पोते-पोतियों को छोड़ गये। वे आईएसएम धनबाद के पूर्व छात्र भी रहे थे। अपने कार्यकाल के दौरान कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव के रूप में कार्य भी किया। इन्होंने अपने कार्यकाल में विभिन्न सकारात्मक कार्यनिष्पादन कर कोल इंडिया में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी सेवानिवृत्त कोल माइंस कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष के रूप में अपने साथी कर्मियों से जुड़े रहे।

स्‍व सिंह विभिन्न परोपकारी कार्यों से जुड़े थे। वंचित समाज के लिए अपने गांव सादीपुर, भागलपुर, बिहार में एक स्कूल की शुरुआत भी की थी। उन्होंने खनन इंजीनियरिंग एवं अंग्रेजी सीखने से संबंधित किताबें लिखी थी। उनके मित्र एवं सहयोगियों ने उन्हें एक गतिशील व्यक्ति के रूप में याद किया, जो सदैव ही नई चीजें सीखने और नई जिम्मेदारियां लेने के लिए तत्‍पर रहते थे। उन्होंने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये उनकी विचारधारा पर चलने की बात कही।

सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्‍हें एचआर विशेषज्ञ, इंजीनियर और सज्जन, हृदय के निर्मल, अनुशासन पसंद एवं अनुभवी व्यक्तित्व का स्वामी बताया। साथ ही, श्री प्रासाद ने कहा कि कोयला उद्योग के क्षेत्र में उनके सेवाओं को सदैव याद रखा जायेगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।