कोविड के निर्देश का पालन करते हुए संचालित होंगे आंगनबाड़ी केंद्र : एकता वर्मा

झारखंड
Spread the love

गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड की धुरैता पंचायत अंतर्गत ग्राम नीमापहरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण सीडीपीओ एकता वर्मा ने शुक्रवार को कि‍या। उन्‍होंने आंगनबाड़ी सेविका सलमा खातून को आवश्यक दिशा निर्देश दि‍या।

सीडीपीओ ने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार निर्धारित कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए 1 अप्रैल से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन होना है। आंगनबाड़ी केंद्र खुलने के बाद रोस्टर के आधार पर बच्चों को बुलाना है।

सीडीपीओ ने कहा कि इस दौरान स्वच्छता के सात आयामों का पालन अति आवश्यक है। अभिभावकों को जानकारी से अवगत कराना है। सभी पंजियों का संधारण करें। उक्त अवसर पर पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी, पोषण सखी रजिया प्रवीण सहित अन्य मौजूद थे।